झांसी: दो जेब कतरे गिरफ्तार, बाइक, तमंचा और नकदी बरामद

झांसी। मोठ थाना पुलिस ने दो शातिर जेबकटों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हजारों की नकदी, तमंचा और कारतूस सहित एक बाइक बरामद किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक, दस दिन पूर्व मोठ थाना क्षेत्र में अमर किराना स्टोर पर शाहजहांपुर के खड़ाऊ निवासी नाथूराम देवलिया की जेब से अज्ञात बदमाशों ने बीस हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली थी। घटना की रिपोर्ट पर थाना पुलिस ने जेबकतों की तलाश शुरू कर दी थी।

एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ अभियान के दौरान, मोटी रात मोठ थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को बाइक पर आते देखा। रुकने का इशारा करने पर वे भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।

पुलिस ने तलाशी लेने पर उनके कब्जे से निम्नलिखित बरामद किया:

एक तमंचा

दो जिंदा कारतूस

सात हजार एक सौ रुपये नकदी

दो मोबाइल फोन

बिना दस्तावेज़ की बाइक

पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम किसना उर्फ शिवा आदिवासी और भगीरथ आदिवासी बताए। उन्होंने स्वीकार किया कि बरामद नकदी दस दिन पूर्व हुई अमर किराना स्टोर की चोरी की बची हुई रकम है।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।