विसर्जन स्थल झिंगहाघाट का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

बहराइच। पावन पर्व शारदीय नवरात्र के अवसर पर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों की साफ-सफाई तथा विसर्जन स्थलों पर तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने संबंधित अधिकारियों के साथ झिंगहाघाट विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

डीएम अक्षय त्रिपाठी ने नगर मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद और अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच की प्रमिता सिंह को घाट पर स्वच्छता, प्रकाश, चिकित्सा सुविधा और अन्य आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसका उद्देश्य था कि श्रद्धालु शांति और सुव्यवस्थित माहौल में अपने धार्मिक कृत्यों का पालन कर सकें।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने घाट के आसपास भीड़ प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था और आपातकालीन सेवा के इंतजामों पर ध्यान देने का आश्वासन दिया। डीएम और एसपी ने कहा कि प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रहा है ताकि कोई असुविधा न हो और विसर्जन समारोह सुचारू रूप से संपन्न हो।