
हरदोई। जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के ग्राम अजीजपुर में स्थित कथित “जिंदपीर मजार” के नाम पर वर्षों से अंधविश्वास और ठगी का धंधा चल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, झोनी पुजारी पुत्र दुलारे, तेजपाल और उनके कुछ सहयोगी हर रविवार को “जिंदपीर की सवारी” आने का दावा करते हैं और इसी बहाने परेशान व अंधविश्वासी लोगों से पैसे व कीमती वस्तुएं ऐंठते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि मजार पर भूत उतारने, टोटका कराने, संतान प्राप्ति और बीमारी के इलाज के नाम पर लोगों को झांसा दिया जाता है। कई बार महिलाओं को “भूत उतारने” के बहाने गलत तरीके से छूने और धार्मिक आस्था से खिलवाड़ करने की घटनाएं भी सामने आई हैं।
मजार के आसपास कथित पुजारियों के परिवारों की दुकानें हैं, जहां से हर रविवार को मोटी कमाई की जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सब कुछ खुलेआम प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है, लेकिन अब तक किसी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि इस ढोंग, ठगी और अंधविश्वास के कारोबार पर रोक लग सके और धार्मिक भावना का दुरुपयोग करने वालों को दंडित किया जा सके।