JNU : बेनतीजा निकला HRD और छात्रों के बीच बातचीत,प्रशासन और छात्रों में जंग जारी

अमर भारती : JNU का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा स्टूडेंट्स हॉस्टल फीस बढ़ाए जाने की वजह से प्रदर्शन कर रहे हैं,और बीते कई दिनों से यह प्रदर्शन चर्चा का विषय बना हुआ है, जेएनयू के छात्र अपनी मांगो को लेकर डटे हुये हैं ।

JNU के नेत्रहीन छात्र दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं दिल्ली पुलिस मुख्यालय की तरफ बढ़ रहे छात्रों को पुलिस ने बसंत विहार के पास ही रोक दिया फिर यहां से पुलिस इन छात्रों को वैन में भरकर वसंत कुंज पुलिस स्टेशन ले गई। 

HRD मंत्रालय और छात्रों की बातचीत बेनतीजा

जहां स्टूडेंट्स बढ़ाई गई हॉस्टल फीस को लेकर अपनी मांग पूरी तरह से वापस लेने की अपील की है। स्टूडेंट्स की मांग है कि मंत्रालय या फिर VC उनसे बात करें, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ। 20 नवंबर बुधवार को छात्र संघ के कुछ सदस्य, मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा बनाई गई कमेटी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे,पर यह कोई नतीजे पर नहीं पहुँचा, आपको बता दें कि शुक्रवार को दुबारा बैठक होगी, स्टूडेंट्स का कहना है कि बढ़ायी गयी फीस को जल्द से जल्द वापस लिया जाए ।

‘स्पेशल छात्र’ के घायल होने से विवाद बढ़ा

आपको बता दें कि स्टूडेंट जब दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे, तब दिल्ली पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई में JNU के स्पेशल छात्र शशिभूषण घायल हो गए, जबकि उन्होंने पुलिस को बताया था कि वह देख नहीं सकते हैं। इसी के बाद अब JNU स्पेशल छात्रों के संगठन ने बुधवार को प्रदर्शन करने की बात कही है। 

हाईकोर्ट में पहुँचा मामला

छात्रों द्वारा प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने के मसले पर JNU प्रशासन अब दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है। प्रशासन की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि स्टूडेंट्स ने हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना की है और JNU की एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग पर प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के रोल पर भी सवाल खड़ा किया गया है।

आपको बता दें हॉस्टल फीस बढ़ाये जाने के विरोध में छात्र अड़े हुए हैं। छात्र संघ ने ऐलान किया कि जबतक बढ़ी हुई फीस पूरी तरह वापस नहीं होती है, तबतक प्रदर्शन जारी रहेगा और वह प्रदर्शन करते रहेंगे। 18 नवंबर सोमवार को किए गए प्रदर्शन के मामले में दिल्ली पुलिस ने अज्ञात छात्रों के खिलाफ कानून का उल्लंघन करने के आरोप में FIR भी दर्ज की है।

सबसे मंहगा विश्वविद्यालय बन जायेगा JNU !

प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स का कहना है कि वीसी के नए आदेश के बाद JNU देश का सबसे महंगा विश्वविद्यालय बन जाएगा। हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक वीसी अपने आदेश को वापस नहीं ले लेते। आपको बता दें कि छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए JNU प्रशासन ने बढ़ी हुई फीस में कुछ कटौती भी कर दी है। इन सबके बाद भी स्टूडेंट्स का कहना है कि JNU का बढ़ा हुआ फीस स्ट्रक्चर देश के दूसरे प्रमुख विश्वविद्यालयों की तुलना में ज्यादा है।

 

रिपोर्ट – शक्ति ओझा