
गोंडा। जनपद के करनैलगंज क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें एक युवा पत्रकार की जान चली गई। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान वासगांव निवासी नितेश कुमार तिवारी पुत्र विनोद कुमार के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, नितेश सोमवार को बेगानार से जहांगिरवा रेलवे क्रॉसिंग की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और नितेश का शरीर अंदर ही क्रश हो गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पत्रकारिता जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
बताया जा रहा है कि नितेश क्षेत्र में सक्रिय पत्रकारिता कर रहे थे और सामाजिक मुद्दों को लेकर भी मुखर रहते थे। उनकी असमय मौत से साथी पत्रकारों और शुभचिंतकों में गहरी पीड़ा है।