एस.आर. इंटर कॉलेज के मुस्तकीम ने जीती जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता

जैतपुर, 15 अक्टूबर 2025।
कस्बा जैतपुर के सिद्धांत राज इंटर कॉलेज के कक्षा 12वीं के छात्र मुस्तकीम खां ने प्रदेशीय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में अयोध्या के आशु शर्मा को 8 अंकों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

यह प्रतियोगिता खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश खेल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आगरा स्थित एकलव्य स्टेडियम में आयोजित हुई थी। मुस्तकीम खां पुत्र नदीम खां, निवासी नंदगवा रोड, जैतपुर, ने अपनी उत्कृष्ट कुश्ती प्रतिभा से विद्यालय के साथ-साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

विजय प्राप्त करने के बाद जब मुस्तकीम अपने विद्यालय लौटे तो प्रधानाचार्य देवेंद्र शर्मा और उप-प्रधानाचार्य देवेंद्र मिश्रा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा उन्हें पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रबंधन समिति के प्रबंधक राज बहादुर शर्मा, अध्यक्ष डॉ. मदन गोपाल भदौरिया, अभय पाराशर, विपिन राठौर सहित समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने मुस्तकीम खां और खेल शिक्षक अखिलेश शर्मा को हार्दिक बधाई दी।