उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय में ज्योति सिंह बनीं कनिष्ठ सहायक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सौंपा नियुक्ति पत्र

चौमुहां। जैंत गांव निवासी ज्योति सिंह ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय में कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्ति प्राप्त की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में आयोजित एक समारोह के दौरान उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा।

ज्योति सिंह ने यह सफलता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण कर अर्जित की है। इस परीक्षा में उन्हें इंडस्ट्री विभाग में दूसरा स्थान मिला। अब उनकी नियुक्ति जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, मथुरा में हुई है।

अपनी सफलता का श्रेय ज्योति ने अपने पिता ओमप्रकाश को दिया। उन्होंने कहा कि गांव में रहकर ही अपनी शिक्षा पूरी करने से उन्हें आत्मबल मिला और इसी ने उन्हें यह मुकाम हासिल करने में मदद की।

ज्योति की इस उपलब्धि से न केवल परिवार, बल्कि पूरे गांव में हर्ष का माहौल है। बधाई देने वालों में उनके पिता ओमप्रकाश के साथ ताऊ पोहप सिंह, अजय राजावत, उमेश, विक्रांत, दीपक, लता सिंह, शिव पुंडीर, देव, तरुण आदि शामिल रहे।

ज्योति की सफलता ग्रामीण युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।