
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह अब रील नहीं, रियल पॉलिटिक्स के अखाड़े में उतर चुकी हैं। सोमवार को उन्होंने काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया और 30 किलोमीटर लंबा रोड शो कर अपनी राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन किया।
नामांकन पत्र में जो खुलासा हुआ, उसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी — ज्योति सिंह ने अपने वैवाहिक कॉलम में “परित्यक्त नारी” लिखा है, यानी वह महिला जिसे पति ने छोड़ दिया हो। पति के स्थान पर उन्होंने लिखा — “ख्याति प्राप्त भोजपुरी कलाकार”।

हलफनामे के मुताबिक ज्योति सिंह के पास कुल 18.8 लाख रुपये की संपत्ति है, जिसमें 2024 मॉडल की ग्रैंड विटारा कार (14 लाख रुपये), 30 ग्राम सोना (4 लाख रुपये) और कैश ₹80,000 शामिल हैं। उन्होंने कहा, “जनता जिस चीज से परेशान है, वही मेरा मुद्दा है। जब मैं परेशान थी, तब महिलाओं ने मेरा साथ दिया। आज मैं उन्हीं की आवाज़ बनकर खड़ी हूं।”
जब मीडिया ने पूछा कि क्या पवन सिंह उनका साथ दे रहे हैं, तो ज्योति पहले बोलीं — “जी, बिल्कुल…”, फिर ठहरकर मुस्कराईं — “अब इसके जवाब में मैं क्या बोलूं।” उनके रोड शो में भारी महिला भीड़ उमड़ी और जगह-जगह फूलमालाओं से स्वागत हुआ।
इसी बीच ज्योति सिंह ने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) से भी बंद कमरे में मुलाकात की। ज्योति ने कहा, “मैं टिकट लेने नहीं आई हूं। बस चाहती हूं कि जो मेरे साथ हुआ, वो किसी और महिला के साथ न हो।”
कुछ दिन पहले लखनऊ में ज्योति सिंह और पवन सिंह के बीच विवाद की ख़बरों ने सुर्खियां बटोरी थीं। ज्योति ने सोशल मीडिया पर भावुक होकर कहा था — “अब इस घर से मेरी लाश ही निकलेगी।” उन्होंने आरोप लगाया कि “पवन सिंह चुनाव के दौरान दूसरी महिला के साथ होटल में रहते थे और मुझे घर में डिटेन किया गया।”
इसके जवाब में पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा — “फैमिली की बातें कैमरे पर नहीं होतीं। ज्योति जी को चुनाव से छह महीने पहले ये अपनापन क्यों नहीं दिखा?” उन्होंने कहा कि “ज्योति मुझसे टिकट की मांग कर रही थीं, जो मेरे बस का नहीं था।”
ज्योति सिंह ने इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई गंभीर आरोप लगाए —
“अगर मुझे पत्नी के तौर पर स्वीकार कर लें तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी। पवन सिंह मुझे गर्भपात की दवा खिलाते थे। मुझे लखनऊ फ्लैट से जबरन बाहर किया गया। तनाव में 25 स्लीपिंग पिल्स खा चुकी हूं।”
2014 में पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम सिंह की आत्महत्या, 2018 में ज्योति से शादी, 2021 में तलाक की अर्जी, 2024 में साथ प्रचार और 2025 में राजनीतिक जुदाई — यह पूरी कहानी अब एक नई पारी की ओर बढ़ चुकी है। एक तरफ हैं ‘पावर स्टार’, और दूसरी ओर ‘परित्यक्त नारी प्रत्याशी’।