
कछौना, हरदोई। सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत सोमवार को सुभाष चंद्र बोस पीजी कॉलेज कहली, गौसगंज में कबड्डी एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बालिका व बालक खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय सांसद मिश्रित लोकसभा अशोक रावत तथा विशिष्ट अतिथि माननीय अशोक अग्रवाल, सदस्य विधान परिषद द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं गुब्बारे उड़ाकर किया गया। उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों और दर्शकों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
माननीय सांसद अशोक रावत ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास विकसित होता है। खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास करते रहना चाहिए ताकि वे जिले और प्रदेश का नाम देश स्तर पर रोशन कर सकें। वहीं विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है और खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं, जो व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
प्रतियोगिताओं के परिणामों की बात करें तो कबड्डी बालिका सब-जूनियर वर्ग में सुभाष चंद्र बोस कहली की टीम विजेता रही, जबकि कोथावां की टीम उपविजेता बनी। कबड्डी बालिका जूनियर वर्ग में बेहंदर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और छत्रपति शिवाजी हस्नापुर की टीम उपविजेता रही। कबड्डी बालिका सीनियर वर्ग में हॉस्टल पाठशाला विजेता तथा सुभाष चंद्र बोस कहली उपविजेता रही।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लंबी कूद जूनियर वर्ग में सचिन ने प्रथम, दीपक ने द्वितीय तथा अदनान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग की लंबी कूद में अनुज प्रथम, कुलदीप द्वितीय और कुलदीप जगरूप तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ बालक जूनियर वर्ग में बीनू कुमार प्रथम, सोनू कुमार द्वितीय और अली मुर्तजा तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला अधिकारी मंजू शर्मा ने सभी अतिथियों, आयोजकों और प्रतिभागी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से जिले में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलता है और नई प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है।