संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत, परिजनों ने गांव के युवक पर हत्या का आरोप लगाया


कछौना, हरदोई। कोतवाली कछौना क्षेत्र के ग्राम कामीपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, क्षेत्राधिकारी बघौली, प्रभारी निरीक्षक कछौना तथा फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। घटना को लेकर गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कामीपुर निवासी 18 वर्षीय रियाज पुत्र शकील और गांव का युवक तोषू सिंह आपस में दोस्त थे। बुधवार को दोनों साथ घूमने गए थे। इसी दौरान तोषू सिंह की मोटरसाइकिल कहीं गायब हो गई, जिसका आरोप उसने रियाज पर लगाया। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। परिजनों का आरोप है कि बुधवार की देर रात तोषू सिंह रियाज को अपने साथ ले गया। दोनों के मित्र होने के कारण परिवार वालों ने इस पर अधिक ध्यान नहीं दिया।
गुरुवार की अपराह्न ग्रामीणों ने गांव के बाहर स्थित पीर कमाल के स्थान के पास खेत में रियाज को अचेत अवस्था में पड़ा देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि रियाज के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे और उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद तत्काल घटना की सूचना कोतवाली कछौना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही उच्चाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर फॉरेंसिक जांच कराई। मृतक रियाज तीन भाइयों में सबसे छोटा था और कंडक्टर तथा मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।