कच्चा मकान गिरने से नरेश गोंड की पुत्री गंभीर रूप से हुई घायल

जौनपुर (बक्शा)। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। पड़ोस के महेन्द्र सिंह का कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में नरेश गोंड का मकान भी आ गया। इस हादसे में नरेश गोंड की पुत्री खुशी गोंड (18) दीवार के नीचे दब गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना लगभग दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद मलबे में दबे खुशी गोंड को बाहर निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल सदर भेजा गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे में नरेश गोंड का कच्चा मकान पूरी तरह से ढह गया, जिससे घर का सारा सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया। इस घटना के बाद पूरा परिवार बेघर हो गया है। पीड़ित परिजनों का कहना है कि वे बेहद गरीब और असहाय हैं।

सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई। परिवार के सदस्य सुरेश गोंड ने बताया कि घटना की सूचना हल्का लेखपाल को भी देने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल फोन बंद मिला। घटना स्थल पर अब तक कोई राजस्व या प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंच सका था, जिससे पीड़ित परिवार की चिंता और बढ़ गई है।

गांव के लोगों का कहना है कि गरीब परिवार को तत्काल मदद की जरूरत है, ताकि वे अपने जीवनयापन को फिर से शुरू कर सकें। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।