
कछौना, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र कछौना के ग्राम कमालपुर में सोमवार रात अज्ञात चोरों ने ग्राम प्रधान मोहम्मद सारिक के परिवार के मकान का ताला तोड़कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर की अलमारी से 10 लाख रुपये नकद और करीब 30 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम प्रधान मोहम्मद सारिक के परिजन नियाजुल का परिवार घर में रह रहा था। रात के समय अज्ञात चोरों ने मुख्य दरवाजे व अलमारी का ताला तोड़कर सोने का हार, पती वाली हार सेट, झाले, कंगन, झुमकी, टीका, झूमर, अंगूठी, चांदी की पायल, पाजेब, चांदी की अंगूठी व तांबे के बर्तन पार कर दिए। कुल मिलाकर चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है।
घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल, क्षेत्राधिकारी बघौली प्रवीण कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और बारीकी से जांच की। अपर पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में तीन टीमें गठित कर शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए हैं।
बताते चलें कि बीते रविवार को भी ग्राम नैरा में इसी तरह की चोरी हुई थी, जिससे क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है। ग्रामीणों में पुलिस गश्त न होने को लेकर आक्रोश व्याप्त है।