
कागारौल। कस्बे के श्री रघुनाथ जी के बड़े मंदिर प्रांगण में एक दिवसीय सांसद जन चौपाल का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। जन चौपाल में 36 विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और ग्रामीणों ने अपनी 251 समस्याएँ सीधे सांसद राजकुमार चाहर एवं संबंधित विभागों के समक्ष रखीं।
सांसद जन चौपाल में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल भी लगाए गए। सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि जन चौपाल आमजन को समस्याएँ सीधे रखने का पारदर्शी और प्रभावी मंच प्रदान करता है, जिससे त्वरित समाधान सुनिश्चित हो पाता है।
कार्यक्रम के दौरान सांसद ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के लाभों और मात्र ₹20 वार्षिक प्रीमियम में उपलब्ध ₹2 लाख बीमा कवर की जानकारी दी। उन्होंने अपनी ओर से पहली किस्त देने का संकल्प भी व्यक्त किया।
सांसद जन चौपाल में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, दिव्यांग कल्याण, राजस्व, पुलिस एवं अन्य विभागों से संबंधित बड़ी संख्या में शिकायतें प्राप्त हुईं।
किसानों ने सिंचाई, खाद-बीज वितरण और फसल बीमा की समस्याएँ उठाईं।
स्वास्थ्य सेवाओं में दवाओं की कमी और पीएचसी की स्थिति पर शिकायतें आईं।
बिजली विभाग को अनियमित विद्युत आपूर्ति और बिल संबंधी शिकायतें दी गईं।
शिक्षा विभाग से विद्यालयों में सुविधाओं एवं शिक्षकों की उपलब्धता पर मुद्दे उठाए गए।
पुलिस विभाग के समक्ष कानून-व्यवस्था और त्वरित कार्रवाई से जुड़ी शिकायतें प्रस्तुत की गईं।
सांसद ने सभी अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए और स्पष्ट किया कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कार्यक्रम में पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना के स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं आवास की प्रतीकात्मक चाबी सांसद द्वारा प्रदान की गई। अपने संबोधन में सांसद चाहर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार गांव, गरीब, किसान और नौजवानों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
डीसीपी वेस्ट अतुल शर्मा ने कहा कि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर शिकायत पर निष्पक्ष एवं त्वरित कार्रवाई की जाएगी और ग्रामीण निर्भीक होकर अपनी समस्याएँ बताएं।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक महेश गोयल, डीसीपी अतुल शर्मा, परियोजना निदेशक रेनू, मनरेगा निदेशक रामायण यादव, उपजिलाधिकारी ऋषि राव, जिला पूर्ति अधिकारी आनंद सिंह सहित अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।