एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इन दिनों हनीमून पीरिड एंजॉय कर रही हैं. वो पति गौतम किचलू संग मालदीव में हैं. शादी के तुरंत बाद ही वो पति गौतम संग हनीमून के लिए निकल गई थीं. मालदीव से वो लगातार हनीमून फोटोज शेयर कर रही हैं.
मंगलवार को काजल ने कुछ फोटोज शेयर की हैं, इन फोटोज में काजल समंदर किनारे पोज देती नजर आ रही हैं. फोटोज के लिए उन्होंने पति गौतम को क्रेडिट दिया है.
गौतम के लिए काजल ने पोज दिए. फोटोज को गौतम ने बहुत शानदार तरीके से क्लिक किया है. उन्होंने समंदर की खूबसूरती को तस्वीरों में बेहद अच्छे से कैद किया है.
इसके अलावा काजल ने पति संग भी पोज दिए. काजल की हनीमून की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बता दें कि काजल और गौतम 30 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधे. दोनों ने मुंबई के ताज होटल में शादी की. उनकी ग्रैंड शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
कोरोना वायरस की वजह से उनकी शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई. शादी में घरवाले और करीबी दोस्त ही शामिल हुए.
उनकी प्री वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. संगीत सेरेमनी के वीडियोज भी चर्चा में रहे थे.