काकोरी में दर्दनाक बस हादसा: 5 की मौत, 19 यात्री घायल

लखनऊ। थाना काकोरी क्षेत्र में बुधवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हरदोई से लखनऊ आ रही कैसरबाग डिपो की बस (संख्या UP78 LN 1340) टिकैतगंज स्थित बेता नाला पुल के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसा शाम करीब 7 बजे हुआ।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 19 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

मृतकों की सूची

  1. बाबू राम पुत्र दाराचन्द्र निवासी पिपरा थाना सुनगढी, जनपद पीलीभीत
  2. नरदेव निवासी मथुरा
  3. संजीव पुत्र लेखन पाल निवासी रायपुर जगवन थाना इसौली, जनपद बदायूँ
  4. दिलशाद पुत्र मुस्ताक निवासी बुधडिया थाना काकोरी, लखनऊ
  5. अज्ञात पुरुष (शिनाख्त जारी)

घायलों की संख्या: 19
घायल यात्रियों में इरशाद हुसैन, अनुराग, अरविंद कुमार अवस्थी, संजय, राजेश मौर्या, बसंत देवी, संजीव प्रकाश श्रीवास्तव, अरुण कुमार, भरत कुमार, दिनेश, शुभाजीत मुखर्जी, सुहैल अहमद, दुर्गेश, राकेश, अविरल वर्मा, अनूप कुमार, अनुजराज, अनिल कुमार (बस चालक) और मोहम्मद रेहान (परिचालक) शामिल हैं।

इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य जारी रखते हुए मृतकों की शिनाख्त और घायलों के इलाज की व्यवस्था में तेजी लाई है।