ककरीली में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, युवाओं ने दिखाया उत्साह

फतेहाबाद। फतेहाबाद क्षेत्र के ककरीली गांव में स्वर्गीय निरोती लाल निषाद की पुण्य स्मृति में शुक्रवार को दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं में प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में 1600 मीटर, 800 मीटर और 400 मीटर की तीन प्रमुख स्पर्धाएं शामिल रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा, रितेश वर्मा तथा राजू वर्मा (बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वार्ड संख्या 41) ने संयुक्त रूप से किया। पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा ने 1600 मीटर दौड़, रितेश वर्मा ने 800 मीटर दौड़ और राजू वर्मा ने 400 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ कराया।
प्रतियोगिता के परिणामों के अनुसार 1600 मीटर दौड़ में पंकज ने प्रथम और चंचल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में गौरी प्रथम स्थान पर रहीं। वहीं 400 मीटर दौड़ में ककरीली के मनीष प्रथम, छतरिया पुरा के प्रेम चंद्र द्वितीय तथा नेहरे का पुरा के अजय तृतीय स्थान पर रहे।
सभी प्रतिभागी युवाओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा। अतिथियों ने युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है और स्वस्थ समाज का निर्माण होता है।
कार्यक्रम का संचालन संतोष ने किया। इस अवसर पर दिलकेश वर्मा (जिला पंचायत सदस्य), हरिओम प्रधान, अजीत, नीतेश, मौजी राम (पूर्व प्रधान), मुकेश, रामकिशन, डॉ. वीरेंद्र, डॉ. चंद्रभान, देवेंद्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।