ट्वीटर यूजर्स ने किया ट्रोल, डिलीट किया ट्वीट
नई दिल्ली। अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर आए दिन छाई रहती हैं। वैसे भी कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए पूरे देश मे शुमार हैं। सोशल मीडिया पर कभी किसी पर तंज कसती है तो कभी किसी का समर्थन करती है। यही नही वे अक्सर देश-दुनिया के मामलों पर भी अपनी राय रखती है। बीते वर्ष भी पूरी मनोरंजन इंडस्ट्री का कच्चा चिट्ठा कंगना ने खोल दिया था। इसी बीच अब कंगना रनौत ने रमजान में होने वाले मिलन समारोह पर रोक लगाने की बात कही है। जिसके बाद कुछ ट्वीटर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
पहले पीएम मोदी ने की अपील
देश मे कोरोना को बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कुम्भ मेले को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना। सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं। मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया।’
इसके बाद पीएम मोदी ने आगे लिखा, ‘मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी।’
कंगना ने पीएम से किया निवेदन
जिसके बाद कंगना रनौत ने पीएम मोदी से अपील करते हुए ट्वीट किया और लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री जी, कृप्या आपसे निवेदन है कि कुंभ मेला के बाद रमजान में होने वाले मिलन समारोह पर भी पाबंदी लगाई जाये।’ जिसके बाद से कंगना रनौत को ट्वीटर पर लोगों ने ट्रोल भी किया, हालांकि कंगना ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया।