कानपुर में चार दोस्तों की दर्दनाक मौत, कमरे में जलाए कोयले से दम घुटने की आशंका

कानपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही कमरे में सो रहे चार दोस्तों के शव बरामद हुए। पनकी थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में रहने वाले ये चारों दोस्त बुधवार रात ठंड से बचने के लिए तसले में कोयला जलाकर सो गए थे। कमरे को अंदर से बंद कर वे गहरी नींद में चले गए, लेकिन यह कदम उनकी जान पर बन गया।

गुरुवार सुबह काफी देर तक चारों के न उठने पर आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर का दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए—कमरे में धुंआ भरा था और चारों दोस्त मृत अवस्था में पड़े थे। पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, बंद कमरे में कोयले के धुएं के कारण दम घुटने से उनकी मौत होने की आशंका है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने कहा कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कमरे में गैस या धुएं का स्तर किस कारण तेजी से बढ़ा। इस दुखद हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक फैला दिया है।