
कानपुर। मशहूर लेदर इंडस्ट्री मिर्जा इंटरनेशनल पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार सुबह से इनकम टैक्स की करीब 150 अफसरों और कर्मचारियों की टीमों ने एक साथ 50 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की।
आईटी की टीमें कानपुर के जाजमऊ, मालरोड, वीआईपी रोड स्थित कोठी और उन्नाव की दो टेनरियों पर कागजात खंगाल रही हैं। इसके अलावा नोएडा, दिल्ली और उत्तराखंड में भी एक साथ रेड जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, कंपनी के वित्तीय लेन-देन और टैक्स से जुड़ी गड़बड़ियों की जांच के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी देर रात तक जारी रहने की संभावना है।