
लखनऊ। कांवड़ यात्रा के दौरान हुई तोड़फोड़ और उपद्रव की घटनाओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने साफ कहा है कि धार्मिक यात्रा को बदनाम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा किए जाएंगे और कांवड़ यात्रा सम्पन्न होते ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सीएम योगी ने यह बात कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा के बाद आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में कही। उन्होंने कहा, “कांवड़ यात्रा में जहां श्रद्धा और भक्ति है, वहीं कुछ तत्व इसे बदनाम करने का कुचक्र रच रहे हैं। सीसीटीवी कैमरों और वीडियो फुटेज से ऐसे सभी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें बेनकाब किया जाएगा और उनके खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शिव भक्तों से अपील की कि वे ऐसे किसी भी उपद्रवी या संदेहास्पद व्यक्ति की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें और कानून को अपने हाथ में न लें।
सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से सफाई और सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि “महादेव लोककल्याण के देवता हैं, उनके भक्तों को भी स्वच्छता और अनुशासन के साथ आस्था प्रकट करनी चाहिए।”
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी अपना काम कर रहे हैं लेकिन श्रद्धालुओं को भी यह समझना होगा कि सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने से उनकी ही श्रद्धा कलंकित होती है। इसलिए शिवभक्त स्वच्छता अभियान से जुड़ें और दूसरों की असुविधा का कारण न बनें।