
किरावली। महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में गंभीर अनियमितताओं का आरोप सामने आया है। विकास खण्ड अछनेरा क्षेत्र के ग्राम रायभा निवासी मुकेश कुमार कुशवाह ने योजना के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार और मनमानी का आरोप लगाते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पीड़ित मुकेश कुमार कुशवाह ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री हेमलता कुमारी के लिए 28 अगस्त को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत आवेदन किया था। आवेदन क्रमांक WR24150001960 में उनकी धर्मपत्नी पिंकी कुमारी पत्नी मुकेश कुमार को आवेदक दर्शाया गया था। आरोप है कि ग्राम रायभा के सचिव वीरेंद्र सिंह द्वारा उनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये से अधिक दर्शाकर आवेदन को निरस्त कर दिया गया, जबकि वास्तविक आय इससे काफी कम है और वह योजना की पात्रता की श्रेणी में आते हैं।
मुकेश कुमार का कहना है कि उन्होंने आवेदन के समय सभी आवश्यक अभिलेख एवं प्रमाण पत्र नियमानुसार समय पर जमा किए थे। इसके बावजूद आवेदन को निरस्त कर दिया गया। जब उन्होंने इस संबंध में खंड विकास अधिकारी से शिकायत की तो लगभग एक सप्ताह बाद दूसरी जांच रिपोर्ट तैयार कर दी गई, जिसमें यह दर्शाया गया कि आवेदक द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। पीड़ित ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह झूठा और तथ्यों के विपरीत बताया है।
मुकेश कुमार कुशवाह, जो भारतीय किसान यूनियन (भानू) के जिला महामंत्री भी हैं, ने आरोप लगाया कि इस प्रकार की कार्यप्रणाली से यह स्पष्ट होता है कि योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों तक नहीं पहुंच रहा है और जानबूझकर उन्हें वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सीधे तौर पर सरकार की जनकल्याणकारी योजना की छवि को धूमिल करने का प्रयास है।
भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तथा संबंधित लोगों को तत्काल प्रभाव से निलंबित या स्थानांतरित नहीं किया गया, तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। मुकेश कुमार कुशवाह ने स्पष्ट किया कि आवश्यकता पड़ने पर अपनी टीम के साथ विकास खण्ड अछनेरा का घेराव किया जाएगा।
मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा तेज है और अब सभी की निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं कि वह इस आरोप को कितनी गंभीरता से लेता है और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए क्या कदम उठाता है।