कपीश्वर वैदिक गुरुकुल में हुआ धर्म संवाद सत्र

लखनऊ, विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मिलिंद परांडे ने पुराने लखनऊ स्थित कपीश्वर वैदिक गुरुकुल में आयोजित धर्म संवाद सत्र में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के बुद्धिजीवी वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि 25 वर्ष आगे हिंदुत्व और हिंदू को बचाए रखने के लिए आज से ही कार्य करना होगा। सभी को सनातन परंपराओं को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी लेनी होगी। युवाओं के भटकाव का कारण अपनी संस्कृति और सनातन से दूरी है, इसलिए अपनी समृद्ध सनातन संस्कृति पर गर्व करना चाहिए, क्योंकि यह विश्व की प्राचीनतम सभ्यता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर हिंदू बंटेंगे तो कमजोर होंगे।

चिन्मय मिशन से स्वामी कौशिक चैतन्य, कामख्या धाम के पीठाधीश्वर इंद्रेश कौशिक और सवायजपुर हरदोई के विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह ने भी सनातन और हिंदू धर्म की वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा को पुष्ट किया।

कपीश्वर वैदिक गुरुकुल के प्रमुख डॉ विवेक तांगडी ने गुरुकुल और प्राचीन लेटे हुए हनुमान जी मंदिर का परिचय देते हुए बाल अवस्था से ही बच्चों को मंदिर ले जाने एवं प्राथमिक शिक्षा गुरुकुल से करने का आवाहन किया। उन्होंने परिवार में सभी के जन्मदिन मंदिर में मनाने का आग्रह भी किया। गुरुकुल के बोर्ड सदस्य डॉ पंकज सिंह भदोरिया ने मुख्य अतिथि मिलिंद परांडे को गदा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ऋद्धि किशोर गौड़ ने अन्य अतिथियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के गजेन्द्र, विजय प्रताप, वैभव, राकेश त्रिवेदी, नेहा अवस्थी, राहुल राज रस्तोगी, ऋद्धि किशोर गौड़, डॉ चन्द्रसेन वर्मा, सुशील दुबे, अभिषेक गुप्ता, अतुल सिंह, अभय उपाध्याय, ईशान शर्मा, तथा लेटे हुए हनुमान जी मंदिर ट्रस्ट के सभी ट्रस्टीगण उपस्थित रहे।