दीपदान कर कारगिल शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

कुशीनगर। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा शनिवार की शाम कसया नगर स्थित शहीद स्मारक पार्क में कारगिल के अमर शहीदों की स्मृति में दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्था द्वारा लगातार 19वें वर्ष आयोजित किया गया।

पार्क परिसर ‘कारगिल शहीद अमर रहें’, ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ जैसे नारों से गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम की शुरुआत माल्यार्पण, पुष्पांजलि, दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ हुई। साथ ही राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रंगोली ने उपस्थित जनसमूह को आकर्षित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर के पूर्व प्राचार्य डॉ. दया शंकर तिवारी ने की और संचालन संस्था के सचिव डॉ. हरिओम मिश्र ने किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, डॉ. रामानुज द्विवेदी, सभासद मनीष मिश्र, राजेश मद्देशिया, नीलम त्रिपाठी, बीके संस्थान से जुड़ी बहनें, स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, छात्र और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य कारगिल युद्ध में बलिदान देने वाले वीर जवानों की स्मृति को जीवित रखना और युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार करना था।