
कसया, कुशीनगर। कारगिल विजय दिवस की पावन स्मृति में शनिवार शाम रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा कुशीनगर ब्लड बैंक परिसर में एक गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर देश की सेवा में समर्पित रहे वीर पूर्व सैनिकों को सम्मानित कर क्लब ने राष्ट्रप्रेम की मिसाल पेश की।
सम्मानित होने वाले पूर्व सैनिकों में सूबेदार हरेंद्र राय, हवलदार राजेश राव, हवलदार यशवंत राव, हवलदार विनोद कुमार सिंह एवं हवलदार सतेंद्र राय शामिल रहे। सभी पूर्व सैनिकों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सैनिकों ने अपने सैन्य सेवाकाल के अनुभव साझा किए और बताया कि किस प्रकार विषम परिस्थितियों में भी उन्होंने मातृभूमि की रक्षा की। सूबेदार हरेंद्र राय ने कहा, “देश सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। कारगिल विजय दिवस हमें याद दिलाता है कि हमारे जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की।”
कार्यक्रम का संचालन क्लब के सह संरक्षक रोटेरियन वाहिद अली ने किया। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस केवल एक सैन्य जीत नहीं, बल्कि देशभक्ति का प्रतीक है। रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि सैनिकों को सम्मानित कर क्लब स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
अतिथियों का आभार क्लब सचिव विजय गुप्ता ने प्रकट किया।
इस अवसर पर सह संरक्षक वाहिद अली, अध्यक्ष अजय सिंह, सचिव विजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिनेश यादव, उपाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष विजय कृष्ण द्विवेदी, उपाध्यक्ष डॉ. श्याम बिहारी जायसवाल, सार्जेंट एट आर्म्स हेमंत गर्ग, रक्तदान संयोजक राजीव तिवारी, पर्यावरण संयोजक अरुण वर्मा, अमित कुमार श्रीवास्तव, आनंद जायसवाल, विजय सिंह, सत्येंद्र राय, वैभव राव, दीपेश सिंह एवं आदिल खान उपस्थित रहे।