करवन नदी पर स्वीकृत नवीन पुल का विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने किया स्थलीय निरीक्षण

समयबद्ध निर्माण का दिया निर्देश, ग्रामीणों ने जताया आभार

एत्मादपुर। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शेरखां में करवन नदी पर स्वीकृत नवीन पुल के निर्माण स्थल का आज क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने राजस्व एवं PWD विभाग के अधिकारियों से परियोजना की प्रगति, डिजाइन तथा भूमि संबंधी औपचारिकताओं की जानकारी ली और निर्माण कार्य को समयबद्ध रूप से प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से हरेश चौहान, रामभरोसी सिंह, जयवीर सिंह, विजय सिंह, रोहित सिंह, राघवेंद्र सिंह, कन्हैया चौहान, शाका भाई, आदित्य चौहान, बलवीर सिंह, गुड्डा चौहान, रामबाबू चौहान, राजेश दिवाकर आदि शामिल रहे।

ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से नदी पार करने में भारी कठिनाइयों और जोखिम का सामना करना पड़ता था। पुल बनने से शेरखां सहित आसपास के दर्जनों गांवों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी तथा किसानों, विद्यार्थियों और आमजन को राहत मिलेगी।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार एत्मादपुर, PWD इंजीनियर, तथा राजस्व विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि कार्य को शीघ्र गति प्रदान की जाएगी।

ग्रामीणों ने विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुल निर्माण से क्षेत्र के आर्थिक व सामाजिक विकास को नई दिशा मिलेगी।