
कासगंज। सहावर कोतवाली क्षेत्र के गांव कल्याणपुर में निर्वाचन कार्य में लगे बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के साथ दबंग युवक द्वारा मारपीट, घसीटने और जातिसूचक गालियां देने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित BLO ने युवक पर SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के फॉर्म फाड़ने का भी आरोप लगाया है।

पीड़ित BLO के अनुसार वह गांव कल्याणपुर में मतदाता सूची से संबंधित कार्य कर रहा था। इसी दौरान एक युवक अपनी पत्नी का नाम मतदाता सूची में जोड़वाने के लिए पहुंचा। BLO ने नियमानुसार 2003 की वोटर लिस्ट मांगी, जिस पर युवक आगबबूला हो गया। आरोप है कि युवक ने BLO के साथ जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी और उसे घसीटा। इसी दौरान SIR से संबंधित फॉर्म भी फाड़ दिए गए।

घटना के बाद पीड़ित BLO ने सहावर कोतवाली पहुंचकर नामजद युवक के खिलाफ तहरीर दी है। BLO ने आरोप लगाया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ-साथ उसके साथ अभद्रता और मारपीट की गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है। निर्वाचन कार्य में लगे कर्मियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।