सड़क किनारे गाड़ी के पास मिला चालक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

कासगंज। सहावर थाना क्षेत्र के चांडी मार्ग पर मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब सड़क किनारे खड़ी छोटा हाथी (मैक्स) गाड़ी के पास चालक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान 25 वर्षीय आसिफ पुत्र हबीब निवासी मोहल्ला बड्डू नगर, कासगंज के रूप में हुई है।

परिजनों के मुताबिक आसिफ सोमवार सुबह गाड़ी लेकर घर से निकला था। शाम करीब 8 बजे उसकी अपने भाई से फोन पर बातचीत हुई थी, जिसमें उसने बताया था कि वह दरियागंज से घर लौट रहा है। लेकिन मंगलवार सुबह सूचना मिली कि सहावर क्षेत्र में उसकी गाड़ी खड़ी है और पास ही शव पड़ा हुआ है।

मृतक के भाई आरिफ ने आरोप लगाया कि अज्ञात लोगों ने आसिफ की हत्या कर शव गाड़ी के पास फेंक दिया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। आसिफ चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। उसके पिता हबीब का पहले ही निधन हो चुका है। परिवार में मां उसमा और भाई राशिद, हसीन व आरिफ शोक में डूबे हैं।

वहीं सहावर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हादसे का प्रतीत हो रहा है। वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।