भाई ने बहन के ससुर पर चाकू से किया हमला, हालत गंभीर

कासगंज | रिपोर्ट: बोबी ठाकुर

कासगंज। जनपद कासगंज के गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में पारिवारिक विवाद ने शनिवार शाम हिंसक रूप ले लिया। बहन और उसके जीजा के बीच चल रहे विवाद से नाराज़ एक युवक ने अपनी बहन के ससुर पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल और फिर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

घटना गंजडुंडवारा क्षेत्र के गांव गणेशपुर की है। यहां के निवासी बली मोहम्मद की 25 वर्षीय पुत्री निशा की शादी चार वर्ष पूर्व गांव के ही गुलफाम, पुत्र नूर मोहम्मद, से हुई थी। परिवार के सदस्यों के अनुसार, शादी के बाद से ही निशा और गुलफाम के बीच विवाद चल रहा था। मामला इतना बढ़ चुका था कि दोनों के बीच तलाक का मामला जनपद न्यायालय में विचाराधीन था।

इसी पारिवारिक तनाव के चलते शनिवार देर शाम निशा का भाई अनस अपने जीजा के घर पहुंचा और गुस्से में आकर अपने जीजा गुलफाम के पिता 50 वर्षीय नूर मोहम्मद पर चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में नूर मोहम्मद लहूलुहान होकर गिर पड़े। परिजनों ने उन्हें तुरंत सीएचसी गंजडुंडवारा में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में भी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत अलीगढ़ रेफर कर दिया।

थाना प्रभारी भोजराज अवस्थी ने बताया कि दोपहर में ही घायल की पहली पत्नी किसी पारिवारिक विवाद को लेकर थाने पहुंची थी, जहां परिजनों ने समझाकर मामला शांत करा दिया था। इसके कुछ घंटे बाद ही यह हमला हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपित अनस की तलाश जारी है।

पुलिस पूरे मामले को पारिवारिक विवाद से जुड़ा मानकर जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की बात कह रही है।