कासगंज: खेत से लौट रहे किसान को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

कासगंज। जनपद के अमाँपुर कोतवाली क्षेत्र में खेत से लौट रहे किसान को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की पहचान 28 वर्षीय नीरज पुत्र सूरदेव निवासी ग्राम बीनपुर कला के रूप में हुई है। बताया जाता है कि नीरज बीती देर शाम खेत से पैदल घर लौट रहा था, तभी रास्ते में तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मच गया है। पुलिस वाहन और चालक की तलाश में जुट गई है।