गंगा स्नान के दौरान डूबी 12 वर्षीय बालिका, परिवार में मचा कोहराम

परिवार में मचा कोहराम

कासगंज। जनपद कासगंज की सोरों कोतवाली क्षेत्र में अपनी मामी के साथ गंगा स्नान करने गई 12 वर्षीय बालिका की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतका पायल

मृतका का नाम पायल (12 वर्ष) पुत्री सुभाष है, जो मूल रूप से सोरों कोतवाली क्षेत्र के गाँव बरकुला की रहने वाली थी। पायल अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती थी और रक्षाबंधन पर अपनी मां के साथ मामा मनसुख के गाँव नगला बदन (थाना सुन्नगढ़ी) आई हुई थी। घटना वाले दिन पायल अपनी मामी मिथिलेश के साथ गंगा स्नान करने मनकापुर गांव के पास गई थी। स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से पायल डूब गई। मामी की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और पायल को बाहर निकाला। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पायल की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पायल अपने पीछे दो बहन और एक भाई को छोड़ गई है।