कासगंज पुलिस ने दो शातिर साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, ढाई लाख रुपये की ठगी का हुआ खुलासा

कासगंज। जिले की पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक व्यक्ति की सिम पोर्ट कराकर उसके बैंक खाते से ढाई लाख रुपये उड़ा लिए थे। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और 2,310 रुपये नकद बरामद किए हैं।

मामला थाना ढोलना क्षेत्र के तैयबपुर कमालपुर गांव का है, जहां निवासी राजेश कुमार ने 9 अक्टूबर को साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी सिम पोर्ट कराकर उनके खाते से ₹2,50,000 की धोखाधड़ी की है। शिकायत के बाद साइबर थाना कासगंज में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में साइबर क्राइम के सीओ अमित कुमार के नेतृत्व में टीम ने सोमवार को कासगंज रेलवे स्टेशन के पास अहरौली फाटक से दो अभियुक्तों — संदेश यादव पुत्र श्रीकृष्ण और अवनीश यादव पुत्र बालासहाय, निवासी नगला देवी, थाना औंछा, जनपद मैनपुरी — को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से धोखाधड़ी में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन और 2,310 रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।