कासगंज में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भाजपा ने की प्रेसवार्ता

कासगंज। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय कासगंज में आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर भारद्वाज ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 1 से 25 नवंबर तक हर विधानसभा क्षेत्र में 3 दिन की 8-10 किमी लंबी पदयात्रा होगी। पदयात्रा से पहले स्थानीय स्तर पर स्कूल और कॉलेजों में निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद, सरदार पटेल के जीवन पर संगोष्ठी और नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है। सरदार पटेल ने जिस प्रकार बिखरे हुए भारत को एक सूत्र में पिरोया, उसी भावना से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

प्रेसवार्ता में प्रदेश मंत्री पूनम बजाज, भाजपा जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा, अमापुर विधायक हरिओम वर्मा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।