
कासगंज। सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव वजीर नगरा में बुधवार की देर शाम करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। 35 वर्षीय दिलशाद पुत्र कल्लू पड़ोस के घर में मकान का प्लास्टर कर रहा था। इसी दौरान उसने दीवारों पर पानी छिड़काव करने के लिए सबमर्सिबल की केबल जोड़नी चाही। अचानक तार में करंट उतर आया और वह इसकी चपेट में आ गया।
गंभीर हालत में परिजन उसे सहावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों से शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। सहमति के बाद पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया।