
मितौली, खीरी। ओम जय भोले शिव शक्ति कांवरिया सेवा समिति एवं बम बम भोले शिव शक्ति कांवरिया सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में मितौली कस्बे से तृतीय कांवड़ यात्रा का भव्य शुभारंभ हुआ। करीब 200 श्रद्धालुओं का यह विशाल जत्था मेंहदी घाट (कन्नौज) और घटिया घाट (फर्रुखाबाद) से गंगाजल भरने के लिए रवाना हुआ।
यात्रा से पूर्व पूर्व विधायक सुनील लाला और पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामखेलावन उर्फ छोटे भैया ने विधिवत पूजा-अर्चना कर कांवरियों को मंगलकामनाओं सहित विदा किया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने कस्बे के विभिन्न शिवालयों में दर्शन-पूजन कर गंगा जल लेने की यात्रा प्रारंभ की।
इस अवसर पर सुनील कुमार उर्फ गुड्डू, टीटू राज, मुकेश मिश्रा, रामचंद्र राज, टानू बाजपेई, समिति के सदस्यगण, बड़ी संख्या में महिलाएं और स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे। आयोजन में पूरे कस्बे में भक्तिमय वातावरण बना रहा।
कांवड़ यात्रा के सफल संचालन के लिए समिति द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गईं। सुरक्षा, भोजन, पेयजल एवं रात्रि विश्राम आदि की समुचित तैयारी से श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया।