
लखीमपुर खीरी। सावन की कांवड़ यात्रा के दौरान सोमवार सुबह एक दुखद हादसा हो गया। मोहम्मदी-शाहजहांपुर हाईवे पर जिओ पेट्रोल पंप के पास फर्रुखाबाद निवासी कांवड़िये को पिकअप ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल कांवड़िये को इलाज के लिए शाहजहांपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान शमशाबाद अंसापुर गोराईपुर (जनपद फर्रुखाबाद) निवासी 25 वर्षीय विकास राजपूत के रूप में हुई है, जो अपने साथियों संग कांवड़ यात्रा पर निकला था। बताया जा रहा है कि विकास शाहजहांपुर की ओर से आ रही एक पिकअप की चपेट में आ गया।
घटना के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने पिकअप चालक और उसमें सवार अन्य लोगों की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे भी इलाज के लिए शाहजहांपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि पिकअप में सवार लोग भी शाहजहांपुर निवासी थे और कांवड़ लेकर गोला की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।