
रामनगर। तहसील रामनगर के केदारीपुर और बेलहरी गांवों में इस बार कटान पर पूरी तरह रोक लग गई है। पिछले वर्ष यहां नदी ने एक किलोमीटर क्षेत्र में लगभग 150 मकान काट दिए थे, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी। इसके बाद जब विभागीय मंत्री और जिले के मंत्री मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने परियोजना बनाकर ठोस कार्य कराने की मांग की थी।
मांग के आधार पर इस वर्ष विभाग द्वारा 1200 मीटर क्षेत्र में परियोजना स्वीकृत कर कार्य कराया गया। टेंडर प्रक्रिया के तहत आर्यन फर्म ने कार्य संभाला। परियोजना में 16 जियो बैग कटर लगाए गए और 1200 मीटर में परक्यू पाइन की स्थापना की गई। जियो बैग कटर नदी की तलहटी यानी ग्राउंड लेवल से 12 मीटर तक लगाए गए। वहीं परक्यू पाइन को पत्तों वाली झाड़ियों से घेरकर मजबूत किया गया।
परियोजना का असर यह रहा कि नदी का जलस्तर कई बार बढ़ने और घटना होने के बावजूद तीन महीने तक गांव सुरक्षित रहे और कहीं भी कटान नहीं हुई। गांव किनारे रहने वाले ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और कहा कि यदि परियोजना कार्य नहीं होता तो अब तक नदी बांध की तरफ बढ़ चुकी होती।
सूत्रों के अनुसार विभागीय कार्य केवल फौरी राहत के लिए किए जाते हैं, जबकि परियोजना कार्य मुकम्मल और स्थायी समाधान देते हैं। इसी वजह से ग्रामीण हमेशा परियोजनाओं की मांग करते हैं। इस बार हुए काम को लेकर भी ग्रामीणों ने आर्यन फर्म के कार्य की जमकर सराहना की।