
हरदोई। पीएम केन्द्रीय विद्यालय हरदोई में बुधवार को राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती को समर्पित रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित कर हुई। इसके बाद विद्यालय के 727 विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर ‘फिट इंडिया’ की शपथ ली।
शारीरिक शिक्षा शिक्षक नवींद्र कुमार ने मेजर ध्यानचंद के जीवन और भारतीय हॉकी में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। वहीं, विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद राशिद ने छात्रों को खेलों के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के साथ टीम वर्क व नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं। उन्होंने “खेलेगा देश, खिलेगा देश” का नारा देते हुए छात्रों को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर वॉलीबॉल, रस्साकशी, बाधा दौड़, योग, शतरंज, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिनमें 400 छात्र, 327 छात्राएं और 40 स्टाफ सदस्य उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
पूरे आयोजन का सफल संचालन प्रभारी नवींद्र कुमार ने किया। आयोजन को सफल बनाने में इलियाश, आदेश, सुनील, अवधेश, आदर्श और अरुण का विशेष योगदान रहा।