खैरागढ़ में अपना घर सेवा समिति का 11वां महा रक्तदान शिविर, 241 यूनिट रक्त संग्रह


खैरागढ़। सामाजिक सरोकारों में अग्रणी अपना घर सेवा समिति, खैरागढ़ द्वारा 11वें महा रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति पदाधिकारियों ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत खैरागढ़ के अध्यक्ष सुधीर गर्ग ने भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया।
शिविर में लोकहितम ब्लड बैंक आगरा, समर्पण ब्लड बैंक आगरा, एस.एन. मेडिकल कॉलेज आगरा तथा जिला अस्पताल आगरा की टीमों ने रक्त संकलन का कार्य किया। कार्यक्रम का सफल संचालन शर्मा भाकरिया द्वारा किया गया।
रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली। विशेष रूप से युवाओं में जबरदस्त जोश रहा। कई रक्तदाता परिवार सहित रक्तदान के लिए पहुंचे। समिति की महिला सदस्यों ने रक्तदाताओं को जूस वितरित किया तथा समिति की ओर से प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
शिविर संयोजक नरेश मंगल एवं उमाशंकर गोयल ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। समिति के संस्थापक रम्मोलाल गोयल ने शिविर के दौरान नेत्रदान की घोषणा कर उपस्थितजनों को प्रेरित किया। खबर लिखे जाने तक 241 यूनिट रक्त संग्रह किया जा चुका था, जबकि शिविर शाम 4 बजे तक जारी रहा।
समिति के ब्लड प्रबंधक प्रमोद मित्तल एवं प्रभात मंगल ने बताया कि समिति जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने का कार्य निरंतर कर रही है। समिति अध्यक्ष गिर्राज किशोर ने कहा कि एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन लोगों को जीवनदान मिल सकता है। वहीं संरक्षक कृष्ण कुमार पंसारी ने बताया कि समिति रक्तदान के साथ-साथ नेत्रदान एवं देहदान के क्षेत्र में भी सक्रिय है। समिति का उद्देश्य जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान व देहदान को जन-आंदोलन बनाना है।
कार्यक्रम में संजय बंसल, देवेंद्र मित्तल, मिठन लाल गर्ग, मनीष गर्ग, श्रीभगवान मित्तल, शिवकुमार सिंगल, विजय गर्ग, बनवारी लाल सिंघल, केशव गोयल सहित महिला मंडल से इंदू मित्तल, ललिता मित्तल, निधि जिंदल, सुनीता गोयल एवं समिति के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।