
आगरा। खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुशियापुर गाँव में 2 अक्टूबर 2025 को दुर्गा विसर्जन के दौरान उंटगन नदी में डूबने वाले 13 युवाओं में से 12 की मौत ने क्षेत्र में शोक का माहौल पैदा कर दिया। घटना के बाद एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और भारतीय सेना की टीमों ने छह दिन तक लगातार नदी में खोज अभियान चलाकर सभी शव बरामद किए। इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल रहा।
ग्रामीणों का आरोप है कि नदी में अवैध खनन और भू-माफियाओं की संरक्षण के कारण यह दर्दनाक घटना हुई।
इस घटना के बाद क्षत्रिय लोधी राजपूत युवा महासभा एवं बीजेकेडी सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बी.आर. राजाराम लोधी ने पीड़ित परिवारों की न्यायपूर्ण मांग उठाई। उन्होंने एसडीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रत्येक परिवार को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी प्रदान करने की मांग की।
ज्ञापन सौंपने के दौरान स्थानीय ग्रामीण, संगठन के पदाधिकारी और समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे। ग्रामीणों और संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि शासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे समाज में आक्रोश बढ़ रहा है और सरकार की छवि प्रभावित हो सकती है।
इस अवसर पर कमल सिंह लोधी, शिवराज सिंह राजपूत, अजय लोधी, आकाश राजपूत, नरेश लोधी और कई अन्य लोग उपस्थित रहे।