
लखीमपुर खीरी। खंभारखेड़ा चीनी मिल में सोमवार को किसानों ने गन्ना चेन पर बैठकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया, जिससे मिल का संचालन और गन्ना पेराई पूरी तरह से ठप हो गई। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने चीनी मिल प्रबंधन पर गन्ना खरीद में मनमानी और शोषण का गंभीर आरोप लगाया है।
किसानों का कहना है कि वे गन्ना लेकर मिल गेट तक पहुंचते हैं, लेकिन कई बार बिना किसी ठोस कारण के उनकी ट्रॉलियों को वापस लौटा दिया जाता है। इससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों ने आरोप लगाया कि गन्ना तौल और खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं है, जिससे उन्हें बार-बार परेशानी का सामना करना पड़ता है।
प्रदर्शनकारी किसानों ने यह भी कहा कि गन्ने का भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है। बकाया भुगतान में लगातार हो रही देरी के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। इन्हीं समस्याओं से परेशान होकर किसानों को गन्ना चेन पर बैठकर धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ा।
किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक गन्ना खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं लाई जाती और बकाया भुगतान शीघ्र नहीं किया जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। धरने की सूचना मिलते ही चीनी मिल प्रबंधन और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत कर समाधान निकालने का प्रयास शुरू किया। समाचार लिखे जाने तक किसानों का धरना जारी था और चीनी मिल का संचालन पूरी तरह बंद रहा।