खंदौली में क्रिकेट मैच बना बवाल की वजह, दो छात्र गुटों में लाठी-डंडों से भिड़ंत, कई घायल; वीडियो वायरल

एत्मादपुर। खंदौली क्षेत्र में क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। दो छात्र गुटों के बीच लाठी-डंडे चलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जिसमें कई छात्र घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार खंदौली कस्बे में शुक्रवार को क्रिकेट खेलते समय दो छात्र गुट किसी बात को लेकर आमने-सामने आ गए। पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
झड़प के दौरान कई छात्रों को चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार स्थानीय स्तर पर कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हुई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों गुट वहां से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक काफी देर तक हंगामा चलता रहा, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए।
पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्र हाथों में लाठी-डंडे लिए एक-दूसरे पर हमला करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस सतर्कता बरत रही है।