15 दिसंबर से खरमास लग रहा है और यह 14 जनवरी 2021 को समाप्त होगा. सूर्य देव जब धनु राशि में प्रवेश करते हैं तो खरमास लग जाता है. खरमास में मांगलिक कार्यों पर रोक होती है. हम आपको बता रहे हैं इस मास में क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
ये काम जरूर करें
- खरमास में सूर्योदय से पहले उठना चाहिए. स्नान आदि करके भगवान का स्मरण करना चाहिए.
- खरमास में ब्राह्मण, गुरु, गाय एवं साधु-सन्यांसियों की सेवा करनी चाहिए।
- खरमास में सूर्यदेव की उपासना करनी चाहिए।
- खरमास में भगवान विष्णु की पूजा विशेष लाभदायक मानी गई है.
- भगवान श्रीकृष्ण की उपासना और सूर्य देव की पूजा करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है.
- खरमास के दौरान पवित्र नदी में नित्य स्नान करने से कई प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है.
- खरमास में धार्मिक यात्रा करने को श्रेष्ठ माना गया है.
खरमास में नहीं करने चाहिए ये काम
- खरमास के दौरान विवाह, गृह प्रवेश आदि मांगलिक कार्य नहीं करने चाहिए. इस मास में मांस, शहद, चावल का मांड, चौलाई, उड़द, प्याज, लहसुन, नागरमोथा, गाजर, मूली, राई, नशे की चीजें, दाल, तिल का तेल और दूषित अन्न खाने से बचना चाहिए. इस महीने में झूठ बोलने से बचना चाहिए.
- इस दौरान मन को शांत रखना चाहिए. संयम और धैर्य के साथ मास को पूर्ण करना चाहिए. मन में अच्छे विचार रखने चाहिए. जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए.