राष्ट्रीय बजरंग दल ने भव्य श्रद्धा के साथ मनाया श्री खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव — भजन-कीर्तन से गूंजा मंदिर परिसर

कोतवाली गोला क्षेत्र के मस्तवाला चौराहे के निकट स्थित श्री ठाकुर जी महाराज मंदिर परिसर में राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा रविवार रात श्री खाटू श्याम जी का भव्य जन्मोत्सव बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। पूरे कार्यक्रम में श्याम भक्ति और उल्लास का अनोखा संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष राकेश कनौजिया द्वारा दीप प्रज्वलन और आरती के साथ किया गया। उन्होंने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि “खाटू श्याम जी हारे का सहारा हैं, जो सच्ची श्रद्धा और भाव से उनकी आराधना करता है, उसके सभी कष्ट दूर होते हैं।”

भजन-कीर्तन कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक श्याम भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिर परिसर “श्याम नाम” के जयकारों से देर रात तक गूंजता रहा।

कार्यक्रम का आयोजन मंडल उपाध्यक्ष आकाश कनौजिया के नेतृत्व में किया गया, जिसमें मंडल पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अनुज वर्मा, जिला मंत्री ए.के. जायसवाल, मंडल अध्यक्ष गोल्ड मिश्रा, ग्राम प्रधान मनोज राज, हैप्पी गुप्ता, विष्णु कश्यप, कमलजीत, अरविंद कुमार, नीरज पटवा, सोनू बजरंगी, सौरभ भारती, पवन कुमार, विक्रम सिंह समेत सैकड़ों श्याम भक्त उपस्थित रहे।

श्रद्धालुओं ने देर रात तक भजन-कीर्तन का आनंद लिया और प्रसाद वितरण के साथ उत्सव का समापन हुआ। पूरे आयोजन में भक्तिमय वातावरण ने गोला नगर को श्याम भक्ति से सराबोर कर दिया।