एकादशी पर खाटू श्याम महोत्सव की धूम, निशान यात्राओं से गुंजा फतेहपुर — खाटू नरेश के जयकारों से गूंजा वातावरण

📍फतेहपुर (बाराबंकी)। एकादशी के पावन अवसर पर श्री खाटू श्याम महोत्सव पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। शनिवार को सुबह श्रीशक्तिधाम महादेव तालाब परिसर से दो भव्य निशान शोभायात्राएं निकाली गईं, जिनमें हजारों श्रद्धालुओं की सहभागिता से नगर भक्तिमय हो उठा।

पहली निशान यात्रा लगभग पांच किलोमीटर दूर सधईपुरवा खाटू श्याम मंदिर के लिए रवाना हुई। महिलाएं और पुरुष नंगे पैर खाटू नरेश के जयकारे लगाते हुए निशान ध्वज लेकर आगे बढ़ते रहे। नगर में फूलों से सजे रथ पर विराजमान श्री खाटू श्याम की प्रतिमाओं का अलौकिक श्रृंगार किया गया।

नगरवासियों ने पुष्प वर्षा और प्रसाद वितरण के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया। दूसरी निशान यात्रा जारकबीर खाटू श्याम मंदिर के लिए रवाना हुई, जिसमें भजन की धुन पर युवाओं की टोलियां झूमती रहीं।

मंदिरों में दर्शन और प्रसाद वितरण के लिए लंबी कतारें लगी रहीं। संध्या बेला में भक्ति संगीत, आरती और भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
पूरा नगर “जय श्री खाटू श्याम जी” के जयघोष से गूंजता रहा।