
फतेहपुर-बाराबंकी। नगर क्षेत्र स्थित खाटू श्याम मंदिर जारकबीर में एकादशी तिथि के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और भजनों की मधुर प्रस्तुति पर भाव विभोर होते रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय प्रसिद्ध गायक रवि दीक्षित ने किया, जिन्होंने भजन “हारे के सहारे आजा.. तेरा दास पुकारे आजा.. बाबा तेरा मेरा रिश्ता पुराना है.. यह कह रहा तेरा दीवाना है” गाकर श्याम प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद अंतरजन्पदीय भजन गायक तरुण राजन ने “श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार है, तेरे ही हाथों में मेरी पतवार है। कभी रूठना न मुझे श्याम सावरे मेरी जिंदगी है तेरे नाम सावरे” जैसे भजनों से श्रद्धालुओं के हृदय को छू लिया।
कार्यक्रम में देर रात आरती और प्रसाद वितरण के साथ समापन किया गया। इस अवसर पर खाटू श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार भी किया गया।
इस भव्य आयोजन में मंदिर के पुजारी कृष्णा पंडित, पूजा समिति के सदस्य अनिल अग्रवाल, किशन रस्तोगी, सुनील अग्रवाल, सूरज गुप्ता, राजन गुप्ता, रिन्कू, मुकेश अग्रवाल, सिंधु श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।