“बीडीओ खेरागढ़ ने पंचायत सचिवों से विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा, शिकायतों व प्रमाणपत्र निस्तारण के दिए सख्त निर्देश”

खेरागढ़। विकास खंड कार्यालय खेरागढ़ के सभागार में गुरुवार को बीडीओ सुष्मिता यादव ने पंचायत सचिवों और समस्त एडीओ के साथ बैठक कर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

बीडीओ ने निर्देश दिए कि बरसात के बाद सभी पंचायतों में नए विकास कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाएं। इसके साथ ही पूर्व से चल रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति की जांच की गई। जनहित से जुड़े पेंशन, आवास, शौचालय हेतु पत्रों के सर्वे कार्य, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्रों का समय पर निस्तारण सुनिश्चित करने, और एग्रोटेक सर्वे के परिणामों की समीक्षा भी बैठक में की गई।

सुष्मिता यादव ने पंचायत सचिवों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण तय समय सीमा में किया जाए। लापरवाही बरतने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

बैठक में एडीओ पंचायत दीवान सिंह, बीरेंद्र सिंह, सचिव शशि शेखर दुबे सहित अन्य कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।