“खेरागढ़ में चावल की कालाबाजारी का भंडाफोड़: बोलेरो मैक्स से 31 कट्टे बरामद, चालक गिरफ्तार”

खेरागढ़। कागारौल रोड पर खेरागढ़ मंडी समिति के सामने पुलिस ने कालाबाजारी कर गरीबों को वितरित होने वाला चावल ले जाते हुए एक बोलेरो मैक्स (UP 80 KT 0914) गाड़ी को रोककर 31 कट्टे चावल बरामद किए। गाड़ी को दिगरौता क्षेत्र से लोड किया गया था। मौके पर गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ जारी है।

सूचना पर पहुंचे आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने चावल की जांच कर फोर्टीफाइड होने की पुष्टि की और इसे कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार गाड़ी चालक के पास किसी भी वैध कागजात की कमी थी। एआरओ सूर्य प्रकाश पाठक, निरीक्षक अमरनाथ मौर्य और सुमलिका सक्सेना ने जांच कर चावल की सुपुर्दगी पहाड़ी कलां के डीलर को कर दी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए चावल का संबंध खेरागढ़ कस्बा निवासी चावल माफिया सुमित के पूर्व साथी राहुल से बताया जा रहा है। सुमित पर कानूनी कार्रवाई के बाद राहुल और अन्य साथी कालाबाजारी के कारोबार में सक्रिय हो गए हैं। पूर्व कार्रवाई में पकड़े गए सैकड़ों कुंतल चावल को नीलामी के दौरान राहुल ने ही खरीदा था।