ढाई दशक पुराने चकरोड विवाद को नायब तहसीलदार ने कराया समाप्त

खेरागढ़। तहसील क्षेत्र के अंतिम छोर राजस्थान सीमा स्थित गांव शाहगंज में करीब ढाई दशक से चल रहे चकरोड विवाद को एसडीएम ऋषि राव के निर्देश पर नायब तहसीलदार हरिशंकर दुबे ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को सहमत कर निस्तारण करा दिया। वर्षों पुराने विवाद के समाधान पर ग्रामीणों ने अधिकारियों की सराहना की और धन्यवाद दिया।

नायब तहसीलदार हरिशंकर दुबे ने बताया कि चकबंदी के बाद लगभग 25 वर्ष पूर्व से किसान अजब सिंह और जगदीश के बीच विवाद चला आ रहा था। शिकायतों पर राजस्व टीम द्वारा कई बार पैमाईश की गई, लेकिन किसान संतुष्ट नहीं होते थे, जिससे झगड़े की स्थिति बनी रहती थी।

सोमवार को दोनों पक्षों को मौके पर बुलाकर पैमाईश कराई गई, जिससे विवाद का हल निकल गया और दोनों ही पक्ष सहमत हो गए। राजस्व टीम में राकेश कुमार (कानूनगो), लेखपाल राघवेंद्र, पवन शाह और देवेंद्र कुमार भी शामिल रहे।