विद्यार्थी कैरियर परामर्श सेमिनार का हुआ आयोजन

खैरागढ़। शनिवार को अन्त्योदय इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण को ध्यान में रखते हुए कैरियर परामर्श सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए विशेषज्ञों ने छात्रों को मार्गदर्शन दिया और अपने अनुभव साझा किए।

सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में खेरागढ़ की एसीपी प्रीता दुबे, स्टेट बैंक मैनेजर प्रीति यादव, सीएचसी अधीक्षक डॉ. आर. के. सिंह, विद्यालय के पूर्व छात्र डॉ. रोहित लवानिया तथा शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार में कार्यरत टिंकू मित्तल उपस्थित रहे।


इन्होंने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं, सरकारी सेवाओं, बैंकिंग, स्वास्थ्य क्षेत्र एवं उच्च शिक्षा की राह पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रबंधक नेत्रपाल सिंह तोमर एवं प्रधानाचार्य मनीष तोमर ने भी छात्रों को मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य निर्धारण का महत्व बताया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नितिन तोमर, मनोज तोमर, लक्ष्मण जोशी, महेंद्र शर्मा, विवेक सिंह, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र तोमर, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, सज्जाद खान, हरि सिंह, नरेश सिंह, विष्णु शर्मा, प्रेमकांत त्यागी, पुष्पेंद्र सिंह, निधि सिकरवार, केशव सिंह, गौतम सिंह आदि मौजूद रहे।