
अमर भारती ब्यूरो, आगरा।
खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के गांव कुसियापुर में मंगलवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया। एक पुराने मकान की छत की गार्डर और पटिया अचानक टूटकर नीचे गिर पड़ी, जिससे कमरे में सो रहे अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मुन्ना लाल (50 वर्ष) पुत्र राम शरण राजपूत अपने घर के कमरे में सो रहे थे। सुबह लगभग पांच बजे अचानक छत की गार्डर टूटकर उनके ऊपर गिर गई। जोरदार आवाज सुनकर परिजन दौड़कर पहुंचे और मलबा हटाकर घायल मुन्ना लाल को बाहर निकाला।
परिजन आनन-फानन में उन्हें सीएचसी खेरागढ़ लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार, थाना प्रभारी और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों के अनुसार, मकान काफी पुराना था और हाल के दिनों में बारिश से उसकी दीवारें कमजोर हो गई थीं। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है।